आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को सपा का झटका, अब अपनी पार्टी के बैनर तले लड़ेंगे चुनाव

By संजय सक्सेना | Mar 22, 2024

लखनऊ। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगीना सुरक्षित सीट से इंडी गठबंधन का प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ने का जो सपना देख रहे थे,वह नगीना से सपा द्वारा अपना प्रत्याशी उतारे जाने के बाद चूर-चूर हो गया है,जिसके बाद रावण ने अपनी पार्टी के सिंबल केतली से चुनाव लड़ने के लिये के नामांकन किया है। नगीना से  बीजेपी से ओम कुमार और इंडिया गठबंधन से सपा के मनोज कुमार प्रत्याशी हैं। अपने आप को दलितों का रहनुमा बताने वाले रावण के उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से उतरने के बाद यह सीट अचानक चर्चा में आ गई है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक इस सीट की चर्चा हो रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नगीना से पूर्व जज मनोज कुमार को उतारकर चंद्रशेखर को झटका दिया था। चंद्रशेखर पिछले काफी समय से सपा गठबंधन के साथ थे। अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर केतली चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: केजरीवाल की गिरफ्तारी का चुनाव पर कितना पड़ेगा असर, क्या BJP को होगा नुकसान?

भीम आर्मी चीफ लंबे समय से नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाए हुए थे। सपा से आश्वासन मिलने के बाद से चंद्रशेखर आजाद नगीना सीट के लिए करीब दो साल से दिन-रात एक कर दिया था। चुनाव से ऐन पहले सपा ने चंद्रशेखर को झटका दे दिया। सपा ने नगीना सीट से पूर्व जज मनोज कुमार को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद से भीम आर्मी चीफ ने अपनी चुनावी तैयारियों को और तेज कर दिया। सपा ने मनोज कुमार को तो बीजेपी ने 3 बार के विधायक ओम कुमार को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। 80 संसदीय सीटों वाले उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है।

प्रमुख खबरें

अपनी तिजोरियां भरने में मस्त हैं Congress और JMM, झारखंड के गुमला में गरजे PM Narendra Modi

पाचन की समस्याओं को दूर करने के लिए घर पर बनाएं आंवले खट्टी-मिठी डाइजेस्टिव गोली, नोट करें रेसिपी

Encounters in Jammu and Kashmir । किश्तवाड़ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, तीन घायल

Prashant Kishor ने नीतीश कुमार पर लगाया मुस्लिमों के पीठ में छुरा घोंपने का आरोप, CM Yogi पर भी साधा निशाना