बीजेपी नि‍र्वि‍रोध जीती, वाराणसी में जि‍ला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लि‍ये सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज

By आरती पांडेय | Jun 27, 2021

वाराणसी में जि‍ला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लि‍ये शनि‍वार को सपा और भाजपा प्रत्‍यशि‍यों लाव लश्‍कर के साथ नामांकन कि‍या। इसके बाद जैसे जैसे दि‍न ढलता गया, वाराणसी जि‍ला मुख्‍यालय पर सि‍यासी पारा हाई होने लगा। देर रात जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने इस बात की जानकारी दी कि‍ वाराणसी जि‍ला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लि‍ये समाजवादी पार्टी की प्रत्‍याशी चंदा यादव का पर्चा खारि‍ज कर दि‍या गया है। इसके बाद बीजेपी प्रत्‍याशी पूनम मौर्य वाराणसी जि‍ला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लि‍ये अकेली प्रत्‍याशी रह गयी हैं। इनके नि‍र्वि‍रोध चुने जाने की केवल घोषणा बाकी रह गयी है। 

इसे भी पढ़ें: राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया

जि‍लाधि‍कारी के अनुसार जि‍ला पंचायत अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों श्रीमती चंदा यादव और श्रीमती पूनम मौर्या द्वारा 2-2 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनकी स्क्रूटनी दोपहर 3 बजे उसी क्रम में शुरू हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के नोटरी अधिवक्ताओं की वैद्यता के बारे में लिखित आपत्ति दाखिल की। दोनों द्वारा जवाब देने के लिए 2-2 घंटे का लिखित टाइम मांगा था जो उनको दिया गया। शाम 6;30 बजे पुनः स्क्रूटनी शुरू हुई जिसमें दोनों प्रत्यशियों ने अपना अपना पक्ष रखा। पूरी स्क्रूटनी के उपरांत श्रीमती पूनम मौर्या का एक नामांकन पत्र अस्वीकृत हुआ और एक स्वीकृत हुआ। श्रीमती चंदा यादव के दोनों नामांकन पत्र अस्वीकृत हुए। इस प्रकार विधिवत रूप से एक ही प्रत्याशी श्रीमती पूनम मौर्या का नामांकन वैद्य पाया गया।वहीं सपा प्रत्याशी चंदा यादव का नामांकन अस्वीकार किये जाने का कारण उम्मीदवार द्वारा शपथ पत्र पर वर्णित प्रतिज्ञा सक्षम व वैध अधिकारी के समक्ष लेना प्रमाणित न होना बताया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...