सपा नेता शिवपाल का सरकारी धांधली के बाद भी 6 सीटें जीतने का दावा

By अजय कुमार | Nov 21, 2024

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासन प्रशासन को लगाकर बेईमानी कराई गई है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा को सपोर्ट करने वाले अधिकारियों की सूची बनाएंगे, क्योंकि उपचुनाव में भाजपा ने गुंडई के बल पर डीएम और एसएसपी के माध्यम से वोट डलवाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं, जिस तरह से भाजपा परंपरा डाल रही है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। शिवपाल ने आरोप लगाया कि सपा के वोटरों को पोलिंग बूथों पर जाने नहीं दिया गया। हमारे वोटरों के आधार कार्ड छीन लिए गए। इसके बावजूद समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से भाजपा को हराकर भेजेगी। एक सवाल के जबाव में सपा नेता ने करहल में हुई दलित युवती की हत्या के मामले में कहा कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है।

इसे भी पढ़ें: पांच सौ साल पहले एकजुट हुए होते, तो नहीं देखना पड़ता गुलामी का मुंह : Adityanath

बात उप चुनाव की कि गई तो उन्होंने कहा कि तमाम धांधली और प्रशासन की गुंडागर्दी के बावजूद समाजवादी और आइएनडीआइए गठबंधन की पांच से छह सीटों पर जीत पक्की है, बाकी सीटों पर अच्छा लड़ेंगे। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने बरेली में कहीं। उन्होनें कहा कि 23 तारीख को सब स्पष्ट हो जाएगा। शिवपाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव के बड़े भाई रामधन सिंह का निधन होने पर उनके आवास पर शोक संवेदना जताने पहुंचे थे।

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?

0 एडमिशन! तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लगभग 70% सरकारी स्कूल खाली पड़े

समुंदर की गहराई में अब दुश्मन की खैर नहीं, नेवी में शामिल हुआ MH-60R रोमियो