कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुये सपा ने UP में किया प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2019

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को राज्य में क्रांति दिवस मनाया और जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया।पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी संगठन प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के विरोध में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहा है।

सपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म हो रहा है, वह मारे जा रहे हैं, उनका अपमान हो रहा है। पिछले दो सालों में सरकार कोई भी नयी परियोजना लाने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने जनपदों में जिलाधिकारी को वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुये ज्ञापन सौंप रहे हैं। चौधरी ने कहा भाजपा सरकार जनता विरोधी है और सपा उसकी किसान, युवा, महिला और सांप्रदायिक नीतियों का विरोध करती रहेगी।’’

प्रमुख खबरें

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार