स्पेन ने की कातालूनिया की आजादी की घोषणा ,अलगाववादी सरकार को दी मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2018

 मैड्रिड । स्पेन ने कातालूनिया की नयी अलगाववादी सरकार को आज मंजूरी दे दी। हालांकि, जेल में कैद या निर्वासित किए गए पूर्व मंत्रियों को इस सरकार में शामिल नहीं किया गया है। इस फैसले से क्षेत्र में स्पेन के प्रत्यक्ष शासन को खत्म करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। स्पेन की केंद्र सरकार ने पिछले महीने कातालूनिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति किम टोरा के अधिकारों को मान्यता दी थी। हालांकि, उसने उनके पसंद के काउंसलरों के नामों को मंजूरी देने से यह कहकर इनकार कर दिया था कि इनमें से चार पर स्वतंत्रता की असफल मुहिम से जुड़े रहने के आरोप हैं । इस सप्ताह की शुरूआत में टोरा ने नये प्रशासन को मनोनित किया , जिनमें ये चारों नाम शामिल नहीं थे। नामों का उल्लेख कातालूनिया सरकार की आधिकारिक पत्रिका के आज के संस्करण में किया गया है। 

बेल्जियम के आकार वाला कातालूनीया स्पेन का अर्द्ध-स्वायत्त उत्तरी क्षेत्र है और यहां स्पेन की कुल आबादी के 16 फीसदी लोग रहते हैं. कातालूनीया का स्पेन की अर्थव्यवस्था में करीब 20 फीसदी का योगदान है। कातालूनीया के प्रशासन का कहना है कि पिछले दिनों पृथकतावादी नेताओं की ओर से कराए गए जनमत संग्रह में 90 फीसदी लोगों ने आजादी के पक्ष में राय दी थी।

प्रमुख खबरें

Uttarakhand । नैनीताल के जंगलों में लगी आग को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बुझाया गया

Air Taxi से दिल्ली से गुड़गांव का सफर सिर्फ 7 मिनट में, इंडिगो जल्द शुरू करेगी सेवा

Lakhimpur Kheri में युवक ने नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर तीन दिनों तक दुष्कर्म किया, गिरफ्तार

Sandeshkhali : CBI जांच के अदालत के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार उच्चतम न्यायालय पहुंची