नोवाक जोकोविच ने किया था अभ्यास, स्पेन के क्लब ने कहा- गलती से दी अनुमति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2020

मैड्रिड। स्पेन में लॉकडाउन नियम तोड़कर नोवाक जोकोविच ने जिस क्लब में अभ्यास किया था, उस क्लब ने माफी मांगते हुए कहा है कि उसने गलती से सर्बिया के इस नंबर एक खिलाड़ी को अभ्यास की अनुमति दे दी थी। जोकोविच ने सोमवार को अपना अभ्यास का वीडियो डाला था। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में क्लब में अभ्यास करने की अनुमति नहीं है। जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जिसमें मारबेला शहर में एक टेनिस क्लब में वह दूसरे व्यक्ति के साथ खेल रहे हैं। सर्बिया के जोकोविच इसी शहर में रह रहे हैं। स्पेन ने सोमवार को लॉकडाउन में कुछ ढील दी है। 

इसे भी पढ़ें: स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने तोड़ा लॉकडाउन नियम 

कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से मार्च से यहां लॉकडाउन लागू है। अब पेशेवर खिलाड़ियों को अभ्यास पर लौटने की छूट है लेकिन खेल क्लब और स्टेडियम अगले हफ्ते तक बंद रखने के निर्देश हैं। पुऐंते रोमानो मारबेला टेनिस क्लब ने एक बयान में कहा कि हम माफी चाहते हैं कि नियम को ठीक से समझ नहीं पाये। इससे जोकोविच या किसी और को भी असुविधा हो सकती थी। हमें लगा था कि चार मई से सभी पेशेवर खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं और इसी वजह से हमने अनुमति दे दी।

प्रमुख खबरें

Odisha को 2036 तक हरित ऊर्जा का केंद्र बनाने का लक्ष्य: CM Majhi

Chinese Military Aircraft ने जापानी लड़ाकू विमानों पर अपना ‘Radar Lock’ किया, जापान ने जताया विरोध

Goa में नाइट क्लब में आग लगने से लोगों की मौत अत्यंत दुखद: Home Minister Shah

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री ने South Africa के खिलाफ श्रृंखला जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी