Spanish Embassy ने स्पैनिश हिन्दी फुटबॉल शब्दकोष का लोकार्पण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2023

स्पेन के इंस्टिट्यूटो सर्वेंटीस और ला लिगा लीग ने सोमवार को नयी दिल्ली स्थित स्पेन के दूतावास में स्पैनिश-हिन्दी फुटबॉल शब्दकोष का लोकार्पण किया। एक बयान के अनुसार शब्दकोष का विमोचन भारत में स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिडाओ ने किया। इस अवसर पर दिल्ली में इंस्टिट्यूटो सर्वेंटीस के निदेशक ऑस्कर पुजोल और ला लिगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो कचाजा भी मौजूद थे।

स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिडाओ ने कहा कि हम पहले ही स्पैनिश बांग्ला संस्करण पेश कर चुके हैं और आज स्पैनिश-हिन्दी फुटबॉल शब्दकोष जारी करके हम दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फुटबॉल भारत में लोकप्रिय हो रहा है और इस प्रकार की कोशिशों से न सिर्फ भारत और स्पेन के रिश्ते मजबूत होंगे बल्कि नये क्षेत्रों में गठजोड़ के अवसर भी बढ़ेंगे। ला लिगा के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो कचाजा ने कहा कि फुटबॉल आने वाले समय में भारत और स्पेन के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का महत्वपूर्ण आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि यह शब्दकोष सांस्कृतिक संबंधों को व्यापक बनाने में सहायक होगी।

प्रमुख खबरें

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण

युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!

Year Ender 2025: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, क्या 2026 में भी कायम रहेगी ये बादशाहत?

10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम