स्पेन नरेश के जीजा की भ्रष्टाचार के मामले में कारावास की सजा शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2018

मैड्रिड। स्पेन के नरेश फिलिप के जीजा को भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनायी गयी छह साल की जेल की सजा शुरू हो गयी। इसके पहले दोषिसिद्धि और छह साल की जेल की सजा के खिलाफ इनाकी उरदंगारीन की अपील खारिज कर दी गयी थी। भ्रष्टाचार के इस मामले से जनता में आक्रोश था और स्पेन के राज परिवार की छवि को भी नुकसान पहुंचा। इनकी उरदंगारीन राजा फिलिप की बहन क्रिस्टीना के पति हैं। वह मैड्रिड के उत्तरी इलाके में स्थित जेल पहुंचे। उनकी अपील पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

 

पूर्व ओलंपिक हैंडबॉल खिलाड़ी को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल 10 महीने कैद की सजा सुनायी गयी है। उन्हें गैर-लाभकारी संगठन ‘नूस इंस्टीट्यूट स्पोटर्स फाउंडेशन’ के जरिये 2004 से 2006 के बीच लाखों यूरो के गबन का दोषी ठहराया गया है।

प्रमुख खबरें

UP: बलिया में घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार

Sandeshkhali case: जारी रहेगी CBI जांच, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका

Karnataka: चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुन: मतदान जारी

CM Arvind Kejriwal की पत्नी को नहीं मिली मुलाकात की इजाजत, आतिशी कुछ देर में करेंगी मुलाकात