कोरेगांव-भीमा मामले में सुनवाई के दौरान वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को वरिष्ठ वकील राजीव धवन और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के बीच तीखी नोकझोंक हुई। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक पीठ के समक्ष इतिहासकार रोमिला थापर द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के अंत में धवन ने विधि अधिकारी द्वारा पेश की जा रही बाधाओं का जिक्र किया।

धवन ने कहा, ‘मेहता को स्थानीय क्रिकेट मैचों में एक कमेंटेटर होना चाहिए। हर चीज को एक मूर्खतापूर्ण नाटक में परिवर्तित मत करो। उन्होंने एक और अन्य महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के दौरान मेरे साथ ऐसा किया। आइए इन बाधाओं के बिना सुनवाई करें।’ विधि अधिकारी ने गुस्से से जवाब देते हुए कहा, ‘मैं उनके स्तर पर उतरना नहीं चाहता हूं। इस सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल न्यायाधीशों के लिए भी किया गया है।’

हिंसा मामले में शिकायतकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा, ‘दलीलें इस मामले तक ही सीमित होनी चाहिए। मैं इस अदालत से दूसरी बार अनुरोध कर रहा हूं।’ पीठ ने थापर और अन्य की याचिका पर अंतिम सुनवाई की तिथि 19 सितम्बर तय की।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress