नीतीश सरकार के खिलाफ तेजस्वी का हल्ला बोल, चुनावी साल में निकालेंगे बेरोजगारी हटाओ यात्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2020

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को घोषणा की कि वह युवाओं के लिए नौकरी की मांग को लेकर पूरे राज्य में यात्रा करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने वाले हैं और तेजस्वी यादव की नजर संभवत: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजद का वोट आधार विस्तार करने पर है। 

 

यादव ने यह नहीं बताया कि वह अपनी ‘‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’’ की शुरूआत कब करेंगे लेकिन यह स्पष्ट किया कि उनकी यह यह यात्रा पांच सप्ताह चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी। विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरू होगी। उन्होंने कहा, ‘‘देश मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है। मैं बेरोजगारी हटाओ यात्रा के साथ पूरे राज्य में जाऊंगा।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में नीतीश प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने को बेचैन हैं: शिवानंद तिवारी

उन्होंने कहा, ‘‘राजद केवल ‘एम..वाई’ (मुस्लिम..यादव) की नहीं है। इसका आधार बहुत बड़ा है। पार्टी सभी लोगों की है। हमारा परिवार बहुत बड़ा है जिसमें हम समाज के सभी वर्ग का सम्मान करते हैं और प्रत्येक को उचित प्रतिनिधित्व देते हैं।’

 

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद