पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में अतिथियों का रखा जायेगा विशेष ध्यान . विपिन सिंह परमार

By विजयेन्दर शर्मा | Nov 15, 2021

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष  विपिन सिंह परमार  ने कहा है कि 16 नवम्बर से 19 नवम्बरए 2021 तक शिमला में आयोजित किये जा  रहे पीठासीन अधिकारियों के  शताब्दी वर्ष समारोह एवं 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग ले रहे सभी अतिथियों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

 

उन्होंने कहा कि जहां हिमाचल  प्रदेश के हस्त शिल्प एवं हथकर्धा विभागए ग्रामीण विकास विभाग तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा अपने विशिष्ट उत्पादों की पीटर हॉफ में प्रर्दशिनियां लगाई जा रही हैं वहीं विधान सभा परिसर में लोक सभा  सचिवालय लोक सभा की पृष्ठ भूमि तथा आजादी से लेकर आज तक की लोक सभा की उपलब्धियां झलकियों तथा ऐतिहासिक परिदृश्य के बारे में डिजिटल प्रर्दशनी के माध्यम से भारत की समृद्ध लोकतांत्रिक परम्परा को छायांकित करेगी।

 

इसे भी पढ़ें: दिव्यांगजनों को सहानुभूति नहीं बल्कि अवसर देने की जरूरतः राज्यपाल

 

परमार ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर के लिए विधान सभा परिसर को फुलों तथा दूधिया रोशनी से दूल्हन की तरह सजाया गया हैं तथा विधान सभा सचिवालय अतिथियों का सत्कार करने के लिए सजग है। परमार ने कहा कि उन्होंने गत सांय राज्यपाल महोदय से भेंट कर सम्मेलन के बारे अवगत करवाया तथा निजि तौर पर उन्हें इस सम्मेलन में भाग लेने का न्यौता दिया तथा आज सुबह माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को भी सम्मेलन में भाग लेने का व्यक्तिगत न्यौता दिया व सम्मेलन के लिए किये जा रहे व्यापक इन्तजामों के बारे अवगत करवाया। 

 

इसे भी पढ़ें: न डरेंगे-न थकेंगे-न रुकेंगे,राहुल गांधी के इस मूलमंत्र पर चल पड़ी है हिमाचल कांग्रेस- दीपक शर्मा

 

 विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस सम्मेलन में 300 से ज्यादा अन्य राज्यों के क्मसमहंजमे तथा अतिथि भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम उनके खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है । वैसे भी हिमाचल प्रदेश के लोग अतिथि सत्कार में सदैव आग्रणी रहे हैं। तथा हम अभी भी अतिथि देवो भवरू संस्कृति के कायल हैं तथा उसकी अनुपालना कर रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सिरमौर जिले के करगानू क्षेत्र के शालमू गांव में श्री बद्रिका आश्रम का दौरा किया


परमार ने कहा कि लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी कल शिमला पधार रहे हैं तथा वह स्वंय उनकी अगवानी करेंगे। श्री परमार ने कहा कि कल सचिवों का 58वां सम्मेलन होगा जबकि 17 नवम्बर को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारम्भ होगा।   परमार ने कहा कि उदघाटन अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 10ण्30 बजे वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में अपना सम्बोधन देंगे। श्री परमार ने कहा कि रात्री भोज के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलाकार अपनी कला का प्रर्दशन कर सभी अतिथियों को हिमाचल की उच्च तथा स्वस्थ संस्कृति से अवगत करवायेंगे तथा उनका मनोंरजंन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों का पूरा पालन होगा तथा समय.समय पर सरकार द्वारा जारी की गई एस0 ओ0 पी0 की अक्षरू रक्षरू परिपालना की जायेगी।  


प्रमुख खबरें

लू के थपेड़ों से जिंदगी की जंग हार है जाते हैं डेढ़ लाख से अधिक लोग

Yami Gautam बनीं मां, कपल ने बेटे का नाम रखा Vedavid, जानें क्या है इसका मतलब

भारत की दीप्ति जीवनजी का जापान में कारनामा, पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश को दिलाया पहला ट्रैक Gold, पेरिस का टिकट पक्का

दिल्ली वाले भूलकर भी इन सड़कों पर न जाएं! ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक लगेगा भारी जाम