अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विशेष फैलोशिप

By Buddy4Study India Foundation | Apr 19, 2019

अनुसूचित जाति(एससी) या अनुसूचित जनजाति(एसटी) वर्ग के सभी भारतीय विद्यार्थी जो विज्ञान विषयों जैसे बायोलॉजिकल, फिज़िकल, कैमिकल व मैथमेटिकल साइंसेज से एमएससी डिग्री की शिक्षा प्राप्त कर रहे हों या फिर किसी भी विषय से बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री प्रोग्राम के तीसरे या चौथे वर्ष की शिक्षा प्राप्त कर रहे हों, वे भारतीय विज्ञान संस्थान व भारतीय विज्ञान अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की जा रही “आईआईएससी समर फैलोशिप इन साइंस एंड इंजीनियरिंग 2019” के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एक माह की फैलोशिप के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न लाभ प्राप्त होंगे। एमएससी प्रथम वर्ष व बीई/बीटेक के तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सीसीबी दे रहा है बेहतरीन संस्थानों से मनचाही शिक्षा पाने का अवसर

मानदंड

इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं-

 

- विद्यार्थी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो।

- बायोलॉजिकल, फिज़िकल, कैमिकल व मैथमेटिकल साइंसेज से एमएससी या फिर किसी भी विषय से बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री प्रोग्राम के तीसरे या चौथे वर्ष की शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।

 

लाभ/ईनाम

इसके तहत चयनित विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

- सेकेंड क्लास रेल यात्रा खर्च, 

- निशुल्क लॉजिंग-बोर्डिंग 

- 5000 रुपये की फैलोशिप 

- 1500 रुपये पुस्तक खर्च हेतु  

- फैकल्टी मेंबर्स के साथ कार्य करने का अवसर 

इसे भी पढ़ें: आयरलैंड से बैचलर या मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप हासिल करें

अंतिम तिथि

20 अप्रैल 2019 तक आवेदन किया जा सकता है। 

 

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज की सूची

इस फैलोशिप के लिए आवेदन के साथ स्टूडेंट्स को निम्नलिखित दस्तावेज (डोक्यूमेंट्स) उपलब्ध करवाने होंगे। 

- पासपोर्ट साइस रंगीन फोटोग्राफ

- प्रिंसिपल द्वारा हस्ताक्षरित एजुकेशन सर्टिफिकेट व आवेदन की सॉफ्ट कॉपी

- जाति प्रमाण-पत्र

- स्वयं के हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी

इसे भी पढ़ें: NIF इंडिया दे रहा है युवाओं को हुनर दिखाने का अवसर, मिलेंगे यह बड़े लाभ

आवेदन कैसे करें

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

 

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/SFI3   

 

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

https://www.buddy4study.com/scholarship/summer-fellowship-in-science-and-engineering-for-sc-st-students-2019

 

साभार: www.buddy4study.com

प्रमुख खबरें

Ganga Saptami 2024: ग्रहदोष से छुटकारा पाने के लिए गंगा सप्तमी के दिन क्या करें और क्या न करें?

Narendra Modi In Odisha | ओडिशा में पीएम मोदी की चुनावी सभाएं, कहा- डबल इंजन सरकार का भरोसा, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया

CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 74,206 के पार, निफ़्टी भी 93 अंक चढ़ा