नवरात्रों में मां वैष्णों देवी के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए रेलवे की खास सुविधाएं

By सुषमा तिवारी | Apr 05, 2019

कहते हैं कि मां वैष्णों देवी जब तक अपने भक्तों को नहीं बुलाती वह मां के दर्शन के लिए मां वैष्णों देवी के धाम नहीं पहुंच पाते। कभी घरेलू काम आड़े आ जाता है तो कभी यातायात। लेकिन एक बात ये भी कही जाती है कि मां को अगर दिल से याद करो तो मां जरूर बुलाती हैं, इस बुलावे में यातायात आड़े न आये इसलिए इस बार के नवरात्रे में सरकार ने मां के भक्तों के वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए खास सुविधा प्रदान की है। 

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में जाना हो घर से बाहर, तो ऐसे करें स्थापना

जी हां भारत सरकार ने नवरात्रे में वैष्णों देवी के दर्शन करने वाले भक्तों को कटरा तक ट्रेन की सुविधा देने का प्लान किया है। आइये जानते हैं कि सरकार ने कैसे बनाया मां के दर्शन को आसान- 


रेलवे ने चलाई कटरा तक ट्रेन

मां के भक्तों को सुविधा देने के लिए 4 अप्रैल से कुछ ट्रेनों के रूट का विस्तार किया है। ट्रेन नंबर 06521/06522 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का रूट बदलते हुए इसे मां के धाम कटरा तक कर दिया गया हैं। इससे पहले केवल एक ट्रेन ही दिल्ली से कटरा तक जाती थी। यह सुविधा केवल नवरात्रों में ही होगी। 


रेलवे ने किया ट्रेन के समय में बदलाव

ट्रेन के रूट में बदलाव के साथ साथ ट्रेनों के टाइम को भी बदला गया हैं। रेलवे के तरफ से मिली जा जानकीरू के मुताबिक ट्रेन नं.06521 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 4 अप्रैल से 20 जून तक प्रत्येक वीरवार को सुबह 6:30 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन शनिवार को सुबह 3:50 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी और उसी दिन शाम 6:50 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटरा पहुंचेगी। जो भक्त कटरा से वापस घर जायेंगे उनकी वापसी के लिए 06522 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 5:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 3:00 बजे स्ववंतपुर पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि पर उपवास रखने से पहले जानें यह नियम

मां के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए रेलवे का खास इंतजाम 

वैष्णो देवी जाने वालों की संख्या नवरात्रों में बढ़ जाती है क्योंकि इन शुभ दिनों में मां के दर्शन करना बहुत फलदायी होता है। इस लिए भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिए सरकार ने जबरदस्त इंतजाम किए हैं। जिन ट्रेनों का विस्तार किया गया है उसमें तीन एसी 2-टियर, तीन एसी 3-टियर, छह स्लीपर क्लास, दो सामान्य श्रेणी और दो विकलांग-अनुकूल द्वितीय श्रेणी कोच उपलब्ध होंगे। अपने विस्तारित मार्ग पर यह ट्रेन नई दिल्ली, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

 

- सुषमा तिवारी

प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann