हिलेरी पर आरोपों की जांच विशेष अभियोजक करेः ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे स्वतंत्र विशेष अभियोजक को नियुक्त करने की मांग की है, जो उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन द्वारा विदेश मंत्री रहने के दौरान किए गए कथित गलत कामों की जांच कर सके। ट्रंप ने सोमवार को ओहायो में एक चुनावी रैली के दौरान हिलेरी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘न्याय मंत्रालय को एक विशेष अभियोजक नियुक्त करना चाहिए क्योंकि यह खुद को व्हाइट हाउस का राजनीतिक शाखा साबित कर चुका है।''

 

रिपब्लिकन उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि क्लिंटन के कार्यों ने अमेरिकी संविधान द्वारा स्थापित चार महत्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक मंत्रालय को भ्रष्ट और बदनाम कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि ‘द क्लिंटन्स’ ने विदेश मंत्रालय के साथ भी ‘पैसा देकर उसे कठपुतली बना लेने’ वाला वही रवैया अपनाया, जैसा अरकंसास की सरकार के साथ हुआ था.. मतलब, आप क्लिंटन फाउंडेशन को बड़ी रकम दे दो और बिल क्लिंटन को व्याख्यान के लिए भारी फीस दे दो..इसके बाद आप विदेश मंत्रालय को अपने हाथों में नचा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जितनी राशि उसमें लगी थी, जो उपकार किए गए और जितनी बार ऐसा किया गया, इसकी त्वरित जांच एक विशेष अभियोजक द्वारा कराई जानी चाहिए। एफबीआई और न्याय विभाग की ओर से हिलेरी के ईमेल संबधी अपराधों में लीपापोती किए जाने के बाद, अब उनसे हिलेरी क्लिंटन के अपराधों की त्वरित और निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती।’’ ट्रंप ने हिलेरी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाते हुए कहा कि कानून से उपर कोई नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!