By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2026
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र जल्द बुलाया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) को फिर से लागू करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह बात यहां एक होटल में कांग्रेस विधायकों की बैठक में कही, जिसमें पार्टी द्वारा देश भर में आयोजित ‘मनरेगा बचाओ’ जन आंदोलन पर चर्चा की गई। उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार, राज्य सरकार के सभी मंत्री, कांग्रेस के विधायक और विधान परिषद सदस्य बैठक में मौजूद थे।
कांग्रेस ने मांग की है कि केंद्र सरकार ‘विकसित भारत- रोजगार एंड आजीविका मिशन गारंटी (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) कानून को रद्द करे, और संप्रग के समय के मनरेगा को वापस लागू करे।