बलिया में तेज रफ्तार कार ने दंपति को कुचला; एक व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2025

बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना नगरा-गरवार मार्ग पर सीएचसी मोड़ के पास हुई, जहां खुर्शीद (55) और उनकी पत्नी शमीम आरा (52) अपने घर के बाहर बैठे थे। गरवार की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर दंपति को टक्कर मारते हुए पास के एक खेत में पलट गई।

दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें मऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मऊ में इलाज के दौरान खुर्शीद की मौत हो गई।

थाना प्रभारी (एसएचओ) अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Abuses Row | भाजपा संसद में तमाशा करना चाहती है, अभ्रद भाषा का इस्तेमाल हमारी परंपरा नहीं... कांग्रेस ने आरोपों पर किया रिएक्ट

वायु प्रदूषण को लेकर जारी है सियासत, जयराम रमेश ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

फिल्ममेकर Rob Reiner और पत्नी Michelle का हत्या बेटा Nick Reiner निकला? मीडिया रिपोर्ट का दावा, पुलिस की जांच जारी

ISIS को खत्म कर देंगे! अमेरिकियों की मौत पर बौखलाए ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान