दुनिया के कई जगहों पर की जाएगी स्पाइडर मैन सीक्वेल की शूटिंग: केविन फीग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

लंदन। स्पाइडर मैन फिल्म के सीक्वेल ‘होमकमिंग 2’ की शूटिंग दुनिया के कई जगहों पर की जाएगी। मार्वेल स्टूडियो के अध्यक्ष केविन फायगी के लंदन में फिल्म की शूटिंग की पुष्टि के बाद यह जानकारी सामने आयी है। आईओ 9 के साथ बातचीत में फायगी ने बताया स्पाइडर मैन श्रंखला की अगली फिल्म में पीटर पार्कर न्यूयार्क के अपने पैतृक शहर क्वीन से बाहर निकलेंगे।

फायगी ने बताया, ‘‘हम जुलाई में शूटिंग शुरू करेंगे। हम लंदन में शूटिंग करेंगे। हमने पहली फिल्म की शूटिंग अटलांटा में की थी। हमने लंदन में कई फिल्मों की शूटिंग की है लेकिन लंदन में इसकी शूटिंग करने की वजह दूसरी है। स्पाइडी कुछ समय न्यूयार्क में रहेगा लेकिन कुछ समय दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी गुजारेगा।’’ स्पाइडर मैन के सीक्वेल में टॉम हालैंड फिर नजर आएंगे। यह फिल्म पांच जुलाई 2019 को प्रदर्शित होगी।

प्रमुख खबरें

प्रवासियों की संख्या 10 प्रतिशत और बढ़ी तो बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा असम : Chief Minister

Pakistani Balloon | पाकिस्तान की नापाक हरकत? कुपवाड़ा के बाग में मिला PIA गुब्बारा, सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ी

Uttar Pradesh: अदालत में पेशी पर लाया गया इनामी बदमाश हुआ फरार, बाद में गिरफ्तार

Aravalli से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी: Bhajanlal Sharma