By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2016
नयी दिल्ली। खेल मंत्री विजय गोयल ने पिछले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) का पहला गैर यूरोपीय अध्यक्ष चुने जाने पर नरिंदर बत्रा को बधाई दी है। गोयल ने उम्मीद जताई कि बत्रा के नेतृत्व में हाकी का खेल दुनिया भर में फैलेगा। गोयल ने अपने संदेश में कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि बत्रा के नेतृत्व में दुनिया में हाकी खेलने वाले देशों की संख्या में इजाफा होगा और हॉकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर अपनी स्थिति मजबूत करेगा।’’
बत्रा को दुबई में एफआईएच की 45वीं कांग्रेस में पहला गैर यूरोपीय अध्यक्ष चुना गया। वह आयरलैंड के डेविड बालबिर्नी और आस्ट्रेलिया के केन रीड को हराकर एफआईएच के 12वें अध्यक्ष और पहले एशियाई अध्यक्ष बने।