श्रीधरन का इस्तीफा स्वीकार, अपार योगदान के लिए उनका शुक्रिया : डीएमआरसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ई श्रीधरन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। शहरी परिवहन क्षेत्र में योगदान के लिए ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर श्रीधरन (88) ने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने के लिए इस्तीफा दे दिया। दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में शुक्रवार को कहा, ‘‘डॉ. ई श्रीधरन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। डीएमआरसी में अपार योगदान के लिए हम डॉ. श्रीधरन का शुक्रिया अदा करते हैं।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: राजनीतिक पारी की शुरुआत से पहले आखिरी बार दिल्ली मेट्रो की वर्दी में दिखे श्रीधरन


वह डीएमआरसी में प्रधान सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे और पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से इससे जुड़े थे। भाजपा से जुड़ने के पहले श्रीधरन ने कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाने का है और वह मुख्यमंत्री बनने को तैयार रहेंगे।

प्रमुख खबरें

आईएएस बनने के लिए ओंकार गुंडगे से जानें यूपीएससी स्ट्रेटजी

खाना खाने के बाद फूलता है पेट, गैस और अपच ने कर दिया है बुरा हाल, तो आज ही भोजन के बाद खाएं ये 3 जरुरी चीजें

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में विशेष अदालत ने 2 शूटर्स दोषी, सचिन आंदुरे, सरद कालस्कर को आजीवन कारावास की सजा

United Nations ने सूखा प्रभावित जिम्बाब्वे के लिए देशों से की 43 करोड़ डॉलर की सहायता की अपील