श्रीजा, शरत कमल, मनिका ने डब्ल्यूटीटीसी फाइनल के लिये क्वालीफाई किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2023

बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल स्वर्ण पदक विजेता श्रीजा अकुला, धुरंधर टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा ने डरबन विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप फाइनल्स के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो मई में होगी। इन्होंने एशियाई डब्ल्यूटीटीसी उपमहाद्वीपीय चरण में अंतिम 16 के मुकाबले जीते। श्रीजा ने दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपै की चेन जू यू को 11 . 2, 5 . 11, 2 . 11, 5 . 11, 13 . 11, 11 . 9, 11 . 8 से हराया। वहीं दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी शरत कमल ने ईरान के अहमदियान अमीन को 13 . 11, 11 . 3, 10 . 12, 11 . 7 से मात दी।

विश्व रैकिंग में 35वें स्थान पर काबिज मनिका ने हांगकांग की झू चेंगझू को 13 . 11, 11 . 9, 11 . 6, 11 . 8 से हराया। मनिका और जी साथियान ने मिश्रित युगल में जापान के हिरोतो शिनोजुका और मियू को 11 . 9, 12 . 10, 11 . 7, 5 . 11, 11 . 7 से हराया। साथियान और शरत कमल ने कतर के मोहम्मद अब्दुल वहाब और खलील अल मोहम्मदी को 11 . 5, 11 . 0, 11 9, 11 . 8 से हराकर फाइनल्स में जगह बनाई। जी साथियान एकल वर्ग में फाइनल्स में जगह नहीं बना सके लेकिन विश्व रैकिंग के आधार पर उन्हें प्रवेश मिल सकता है।

रीत रिष्या और श्रीजा ने भी अंतिम चार में से एक कोटा हासिल किया लेकिन रीत का खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह एकल में जगह नहीं बना सकी। मनिका और शरत कमल विश्व रैकिंग के आधार पर भी क्वालीफाई कर सकते हैं। एशियाई डब्ल्यूटीटीसी के जरिये पुरूष एकल में 25, महिला एकल में 28, पुरूष युगल में 14 और महिला युगल में 12 के साथ मिश्रित युगल में आठ कोटे दिये जाने थे। हर देश से चार पुरूष और चार महिला खिलाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Delhi excise policy case: मनीष सिसौदिया ने जमानत के लिए किया HC का रुख, 3 मई को होगी सुनवाई

भारतीय महिला हॉकी टीम में बड़ा बदलाव, सविता पूनिया की जगह सलीमा टेटे बनीं कप्तान

Siddharth के साथ अपने रिश्ते को रखा लाइमलाइट से दूर, फिर Aditi Rao Hydari अपनी सगाई को क्यों किया पब्लिक? Heeramandi स्टार ने बताई वजह

खूबसूरत सजावट, महलों वाले असाधारण झूमर... तापसी पन्नू और मैथियास बो की शादी का संगीत प्रोग्राम हुआ था बेहद खास | Watch Video