SRH ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, ईशान किशन ने जड़ा शतक

By Kusum | Mar 23, 2025

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में कदर काट दिया। एसआरएच ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा किया। एसआरएच ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 286 रन जुटाए। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद टीम महज दो रन से अपना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई। हैदराबाद ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287/3 का स्कोर बनाया था। आरआर के सामने 26 वर्षीय बल्लेबाज ईशान किशन ने तबाही मचाई। 


ईशान ने वन डाउन आने के बाद 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। ये ईशान का आईपीएल में पहला शतक है। उन्होंने ट्रैविस हेड (67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85, नीतीश रेड्डी (30) के संग तीसरे विकेट के लिए 72 और हेनरिक क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की। बता दें कि, एसआरएच ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। एसआरएच टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है।  


सनराइजर्स हैदराबाद दुनिया की एकमात्र फ्रेंचाइजी टीम है, जिसने टी20 क्रिकेट में दो बार 280 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। एसआरएच ने आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे तेज 200 रन पूरे करने का कारनामा अंजाम दिया है। एसआरएच ने 14.1 ओवर में ये आंकड़ा हुआ। आरसीबी ने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ इतने ओवर में 200 रन जुटाए थे। हैदराबाद ने साथ एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का कीर्तिमान भी रच दिया है। एसआरएच ने राजस्थान के खिलाफ 46 बाउंड्री लगाई हैं। आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 42 बाउंड्री ठोकी थीं।

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat