श्रीलंका में लग रहा चीनी टीका, ड्रैगन ने कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म की पांच लाख खुराक की दान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2021

कोलंबो। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच टीकों की गंभीर कमी से जूझ रहे श्रीलंका को चीन ने सिनोफार्म टीके की पांच लाख खुराक दान की हैं। ये खुराक बुधवार तड़के पहुंचीं। चीन ने श्रीलंका को कोरोना वायरस टीके की खुराक दूसरी बार दान की हैं। इससे पहले चीन ने श्रीलंका को छह लाख खुराक दी थीं।

इसे भी पढ़ें: इजराइल और फलस्तीन के खूनी संघर्ष के बाद अमेरिका बना दुख का साथी!

पड़ोसी देश भारत श्रीलंका को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके की खुराक वादे के अनुसार मुहैया नहीं करा पाया है, जिसके कारण देश टीकों की गंभीर कमी से जूझ रहा है। सरकार ने मंगलवार को चीन से सिनोफार्म की एक करोड़ 40 लाख खुराक खरीदने पर सहमति जताई थी। श्रीलंका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,67,172 मामले सामने आए हैं और 1,243 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना