श्रीलंका पुलिस ने पश्चिमी तटीय शहर में फिर से लगाया कर्फ्यू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

कोलंबो। श्रीलंका के अधिकारियों ने पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो में रविवार को फिर से कर्फ्यू लगा दिया, जहां 21 अप्रैल को सिलसिलेवार विस्फोटों के दौरान जिहादियों ने एक चर्च पर हमला किया था। शहर के पोराथोटा क्षेत्र में तिपहिया वाहन पर जा रहे कुछ लोगों पर बदमाशों के एक समूह ने तलवारों से हमला किया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया और स्थिति को काबू में करने के लिए सेना को हस्तक्षेप करना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: बिना पासपोर्ट यात्रा करने वाले श्रीलंकाई नागरिक को तिरुवनंतपुरम में पकड़ा गया

पुलिस प्रवक्ता रूवान गुणाशेखरा ने कहा कि नेगोम्बो और कोच्चिकाडे पुलिस क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से कल सुबह 7 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। सेंट सेबास्टियन के चर्च पर आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए हमले में कई लोगों के मारे जाने के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। गत 21 अप्रैल को एक महिला सहित नौ आत्मघाती हमलावरों द्वारा तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में किए गये सिलसिलेवार हमले में 253 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक घायल हो गये थे।

प्रमुख खबरें

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara