श्रीलंका ने फर्जी खबरों को रोकने के लिए सोशल मिडिया पर लगायी पाबंदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019

कोलंबो। श्रीलंका सरकार ने विस्फोटों के बाद उसके बारे में झूठी खबरों पर रोक लगाने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर रविवार को पाबंदी लगा दी। राष्ट्रपति सचिवालय ने एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर पाबंदी का फैसला झूठी खबरें फैलने के बाद किया गया है। 

सचिवालय ने कहा कि सुरक्षाबल इन विस्फोटों की सघन जांच कर रहे हैं और जांच पूरी होने तक सोशल मीडिया पर पाबंदी लगी रहेगी। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के कार्यालय ने ट्वीट किया की राष्ट्रपति मैत्रीपाला ने राष्ट्र से संयम एवं धैर्य बरतने तथा बेबुनियाद एवं झूठी खबरों से गुमराह नहीं होने की अपील की है।

 

सीएनएन की खबर है कि इस बीच फेसबुक ने अपनी संकट प्रतिक्रिया व्यवस्था को सक्रिय कर दिया है। इसके तहत घटना के बारे में खबरों का भंडार होता है और लोगों को यह बताने की इजाजत देता है कि वे सुरक्षित हैं और वे उन दोस्तों को ढूढ सकते हैं जो संभवत प्रभावित हुए हों।

 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका सिलसिलेवार विस्फोट मामले में 24 लोग को गिरफ्तार किया गया

 

श्रीलंका के कानून प्रवर्तन निकाय ने विस्फोटों के बाद लोगों से अपने घरों में ही रहने, विस्फोट स्थलों या अस्पतालों में नहीं जाने की अपील की है। उसने यह भी कहा कि भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जा रहे लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रक्रियाओं के चलते प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले आना होगा। 

प्रमुख खबरें

Delhi Large-Scale Security | दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद! नववर्ष और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस-केंद्रीय एजेंसियां ​​लगाएंगी पैनी नज़र, मीटिंग का दौर शुरू

Gurugram: पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत पर हत्या का मामला दर्ज

भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत के बाद Elon Musk ने Canada की स्वास्थ्य प्रणाली की कड़ी आलोचना की

America ‘वास्तविक’ संयुक्त राष्ट्र बन गया है : Donald Trump