Sridevi Birth Anniversary: चार साल की उम्र से अभिनय करने लगी थीं श्रीदेवी, ऐसे बनीं इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार

By अनन्या मिश्रा | Aug 13, 2024

आज ही के दिन यानी की 13 अगस्त को भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार रही श्रीदेवी का जन्म हुआ था। श्रीदेवी ने करियर की शुरूआत से लेकर अभिनय के जरिए लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। भले ही आज श्री हमारे बीत नहीं हैं, लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने मिस्टर इंडिया, चालबाज, मॉम और इंग्लिश विंग्लिश जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में... 


जन्म 

तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में 13 अगस्त 1963 को श्रीदेवी का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था। बता दें कि जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं, उस उम्र में श्री ने कैमरे के सामने अभिनय करना शुरूकर दिया था। महज चार साल की उम्र में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म 'कंधन करुणई' से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करने लगीं। इसके बाद उन्होंने 9 साल की उम्र में फिल्म 'रानी मेरा नाम' से बाल कलाकार के तौर पर बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।

इसे भी पढ़ें: Kishore Kumar Birth Anniversary: गाना गाने से पहले एडवांस ले लेते थे किशोर कुमार, ऐसे बनाई थी इंडस्ट्री में जगह

इस फिल्म से बनीं स्टार

साल 1979 में फिल्म 'सोलहवां सावन' से एक्ट्रेस श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन इस फिल्म से श्री को सफलता नहीं मिली। वहीं साल 1983 में फिल्म 'हिम्मतवाला' के जरिए एक्ट्रेस ने फिर बॉलीवुड में कदम रखा और इस फिल्म के बाद उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। 80-90 के दशक में आप श्रीदेवी के जादू का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि न सिर्फ एक्ट्रेसेस बल्कि एक्टर भी इन्सिक्योर फील करते थे।


श्रीदेवी की आखिरी फिल्म

साल 1996 में श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी कर ली। बोनी कपूर पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे। वहीं श्री ने अपने 51 साल के फिल्मी करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया था। वहीं श्रीदेवी की आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को मरणोपरान्त बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। 


सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस

बता दें कि बॉलीवुड में अभिनेता को अभिनेत्री से ज्यादा फीस मिलती है। लेकिन 80 और 90 के दशक में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर श्री को फिल्में हिट कराने का फॉर्मूला मानते थे। यही कारण है कि उस दौर में श्रीदेवी एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनको फिल्म के लिए बतौर फीस 1 करोड़ रुपए मिले थे।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना