मलेशिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में हारे श्रीकांत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

कुआलालम्पुर।ओलंपिक चैम्पियन चीन के चेन लोंग को कड़ी चुनौती देने के बावजूद किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया ओपन पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए।आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत पिछले सप्ताह इंडिया ओपन के फाइनल में हार गए थे।उन्हें यहां लोंग ने क्वार्टर फाइनल में 21.18, 21.19 से मात दी। यह इस सत्र में श्रीकांत का चौथा क्वार्टर फाइनल था। 

इसे भी पढ़ें: ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड में चुने गए साल के ये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

पहले गेम में 16.11 की बढत बनाने वाले श्रीकांत ने विरोधी को वापसी का मौका दे दिया। दूसरे गेम में 7.11 से पिछड़ने के बाद उन्होंने वापसी की और स्कोर 19.19 तक ले गए लेकिन जीत नहीं सके।श्रीकांत का लोंग के खिलाफ 1.5 का रिकार्ड था जिन्हें आस्ट्रेलियाई ओपन 2017 में उसने हराया था। 

पहले गेम में श्रीकांत ने पहले ब्रेक पर 11.7 की बढत बना ली और यह बढत 16.11 की हो गई। इसके बाद लोंग ने वापसी शुरू की और स्कोर 17.17 से बराबर किया। उन्होंने क्रासकोर्ट पर रिटर्न लगाकर पहला गेम जीता। 

इसे भी पढ़ें: मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे सिंधू और श्रीकांत, पहले दौर में नाकाम रही साइना

दूसरे गेम में लोंग ने ब्रेक तक 11.7 की बढत बना ली। श्रीकांत ने कुछ गलतियां की जिससे लोंग की बढत 16.8 हो गई।श्रीकांत ने लंबी रेली लगाई जबकि लोंग का शाट बाहर चला गया। इसके बाद लोंग ने कुछ और अंक गंवाये जिससे श्रीकांत ने 17.11 की बढत बना ली। एक समय स्कोर 18 . 18 और फिर 19 . 19 हो गया लेकिन लोंग ने मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान