SSWL को EU और US से 1.51 करोड़ रुपये के नए निर्यात ऑर्डर मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2020

नयी दिल्ली। आटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी स्टील स्ट्रिप्स ने सोमवार को कहा कि उसे यूरोपीय संघ (ईयू) और अमेरिकी बाजार से 1,78,000 यूरो (1.51 करोड़ रुपये) का आर्डर प्राप्त हुआ है।शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड (एसएसडब्ल्यूएल) ने कहा है कि उसे यूरोपीय संघ और अमेरिका से ट्रक और बड़ी ट्रेलर गाड़ी के लिये नये आर्डर प्राप्त हुये हैं।यह आर्डर 16,000 स्टील पहियों के लिये है जिनकी आपूर्ति उसके चेन्नई कारखाने से अगस्त माह में की जानी है।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत

कंपनी ने कहा है कि इस आर्डर से उसे कुल मिलाकर 1,78,000 यूरो (1.51 करोड़ रुपये) का राजस्व प्राप्त होगा।इस तरह के बार बार मिलने वाले आर्डर और ग्राहकों से प्राप्त अनुमानों के मुताबिक एसएसडब्ल्यूएल चालू वित्त वर्ष के दौरान निर्यात कारोबार के क्षेत्र में साल दर साल आधार पर 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हासिल करने के रास्ते पर बढ़ रही है। कंपनी को इससे पिछले सपताह ही यूरोपीय बाजार से मिश्रधातु से बने पहियों के पहली बार मिले आर्डर के साथ ही 1,40,000 डालर का आर्डर प्राप्त हुआ है।कंपनी को अमेरिका से भी 1.19 लाख व्हील्स के लिये 10 लाख डालर का आर्डर प्राप्त हो चुका है।

प्रमुख खबरें

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने साधा निशाना

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें