'गृह मंत्रालय ने IAS दंपत्ति पर की कार्रवाई', अनुराग ठाकुर बोले- खिलाड़ियों के लिए हैं स्टेडियम

By अनुराग गुप्ता | May 28, 2022

मुंबई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में खाशाबा जाधव खेल परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हेलसिंकी ओलंपिक में भारत को पहला व्यक्तिगत पदक जिताने का सौभाग्य के.डी. जाधव को प्राप्त हुआ था। सौभाग्य की बात है कि 400 एकड़ से बड़े इस विश्वविद्यालय में 27 एकड़ भूमि सिर्फ खेल परिसर के लिए रखी गई, परिसर का नाम के.डी. जाधव के नाम पर रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड और बिहार सहित पूजा सिंघल के 6 ठिकानों पर ED की रेड, सबूत की तलाश में जुटी जांच एजेंसी 

इसी बीच केंद्रीय मंत्री ने आईएएस दंपत्ति का भी जिक्र किया, जो दिल्ली के एक स्टेडियम में कुत्ता लेकर घूम रहे थे। इस दंपत्ति का केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलग-अलग स्थानों पर ट्रांसफर कर दिया। एक को अरुणाचल प्रदेश तो दूसरे को लद्दाख भेज दिया।

IAS दंपत्ति का हुआ ट्रांसफर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी एक आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी कुत्ता लेकर दिल्ली सरकार के स्टेडियम में घूम रहे थे और खिलाड़ियों को बाहर खड़ा कर दिया। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि खिलाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में 17 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने उन पर कार्रवाई नहीं की, खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम नहीं खोला। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री ने उस पर कार्रवाई की, विभाग ने कार्रवाई की और दोनों का ट्रांसफर दूर-दूर के स्थानों पर किया, जिससे एक स्पष्ट संदेश जा सके कि खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज