IAS Pooja Singhal Case | झारखंड और बिहार सहित पूजा सिंघल के 6 ठिकानों पर ED की रेड, सबूत की तलाश में जुटी जांच एजेंसी

Pooja Singhal
ani
रेनू तिवारी । May 24 2022 9:21AM

झारखंड आईएएस पूजा सिंघल मामला में प्रवर्तन निदेशालय एक्शन में दिखाई पड़ रही हैं। सबूतो की तलाश में ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्थान और झारखंड में छह स्थानों पर छापे मारे है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकरी दी है।

नयी दिल्ली/रांची। झारखंड आईएएस पूजा सिंघल मामला में प्रवर्तन निदेशालय एक्शन में दिखाई पड़ रही हैं। सबूतो की तलाश में ईडी ने  बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्थान और झारखंड में छह स्थानों पर छापे मारे है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकरी दी है। 

 गिरफ्तार अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की गिरफ्तार अधिकारी पूजा सिंघल और अन्य की कथित संलिप्तता वाले धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को बिहार और झारखंड में करीब सात जगहों पर छापे मारे। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं के तहत की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय ने सिंघल (44) को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। उन्हें झारखंड के खूंटी जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) निधि के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें: अर्जुन सिंह के भाजपा छोड़ने के बाद पार्टी की बंगाल इकाई में दरार गहराती नजर आ रही है 

आईएएस पर लगा है  मनी लॉन्ड्रिंग का चार्ज

 प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सिंघल के सीए के परिसर से 17.51 ​​करोड़ रुपये बरामद करने के बाद एक पखवाड़े पहले इंगल को निलंबित कर दिया गया था। जांच एजेंसी ने झारखंड हाई कोर्ट में अपने हलफनामे में दावा किया है कि सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में शामिल है और उसने राज्य में माफियाओं को कई खनन ठेके दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी टाइम पत्रिका के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

 

हेमंत सोरेन पर भी जांच की आंच 

कथित घोटाले ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भी जांच एजेंसियों के निशाने पर ला दिया। भारत के चुनाव आयोग ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को एक नोटिस में उनसे पूछा था कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। 

 झारखंड काडर की 2000 बैच की आईएएस अधिकारी सिंघल को राज्य सरकार ने बाद में निलंबित कर दिया था और वह इस समय संघीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़