शाब्दिक हमलों के पीछे सीरीज में हारने का भय: स्टार्क

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि भारत को मेहमान टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवाने का डर है और इसी कारण से वह विपक्षी टीम के क्रिकेटरों के खिलाफ लगातार शाब्दिक हमले कर रहा है। स्टार्क अपने पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण दौरे को बीच में ही छोड़कर चले गये। उन्होंने कहा कि पुणे में सीरीज के शुरूआती मैच में हार से भारत को झकझोर दिया इसलिये ही मेजबानों ने इस तरह की रक्षात्मक रणनीति अपनायी। स्टार्क ने फोक्स स्पोर्ट से कहा, ‘‘यह (बहस) हमारी टीम की तुलना में विपक्षी टीम की ओर से ज्यादा हुई है। सीरीज से पहले इसको लेकर काफी हाइप थी और मुझे लगता है कि हमने वैसा ही क्रिकेट खेला है, जैसा हम लंबे समय से खेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे हमसे डरे हुए थे, वे जितना अच्छा खेल रहे थे, उससे उन्हें भारत में हराना। इसलिये यह एक तरह से उनके लिये रक्षात्मक होने का तरीका था और निश्चित रूप से दूसरे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वापसी की।’’ सीरीज में मैदान के अंदर और बाहर के विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे और इस सूची में ‘डेली टेलीग्राफ’ का वह लेख भी शामिल है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से की गयी।

 

मैट रेनशॉ के बारे में बात करते हुए स्टार्क इस युवा सलामी बल्लेबाज से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘वह जितना ज्यादा समय क्रीज पर बिताता है, अच्छा है। वह काफी अलग है लेकिन वह काफी प्यारा बच्चा है। वह क्रिकेट पसंद करता है, अपनी बल्लेबाजी पसंद करता है। इसलिये मुझे लगता है कि उसने निश्चित रूप से भारत में अपनी क्रिकेट से यह दिखा दिया।’’ स्टार्क ने कहा, ‘‘यह उसका पहला दौरा है, वह सीख रहा है, वह शायद सही चीजें नहीं खा रहा, वह हमेशा बीमार ही रहता है, लेकिन वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह कुछ काफी अचरज भरी चीजें कहता है, वह कुछ अजीब सी बात निकालता है। वह (डॉन) ब्रैडमैन के बारे में काफी बात करता है और कि उन्होंने ये रन जुटाये थे। वह इन दिनों बल्ले के बारे में बात करता रहता है। वह ऐसी बात करता है जैसे वह 35 साल का हो।’’ स्टार्क ने सीरीज में जीत दर्ज करने का भरोसा जताया कि शनिवार से धर्मशाला में शुरू हो रहे टेस्ट में जीत से ऐसा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं। मुझे लगता है कि हमने पूरी सीरीज के दौरान दिखा दिया कि हम निश्चित रूप से चुनौती के लिये तैयार हैं। हम चुनौती दे रहे हैं और ऐसा तीनों टेस्ट मैचों में कर रहे हैं। हम जरूरत पड़ने पर नकेल कस सकते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर हम आक्रमण भी कर सकते हैं।''

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज