भारत में यूनिकॉर्न का शतक हुआ पूरा, स्टार्टअप बना न्यू इंडिया की पहचान, मन की बात में पीएम मोदी का बयान

By रेनू तिवारी | May 29, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सात अपनी मन की बात में कई विषयों को लेकर देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भारत की अलग-अलग भाषाएं, बोलियां हैं। हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो हमारे देश में इस भाषा विविधता को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, पश्चिम बंगाल के श्रीपति टुडू ने संथाली समुदाय के लिए भारत के संविधान का 'ओल चिकी' लिपि में अनुवाद किया है।  

 

इसे भी पढ़ें: आप अपने फोन की बैटरी को दूसरे फोन से भी चार्ज कर सकते हैं, जानें कैसे


मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने कहा मुझे विश्वास है कि आने वाले भविष्य में हम स्टार्टअप्स को भारत में नई ऊंचाइयों पर पहुंचते हुए देखेंगे। सही सलाह एक स्टार्टअप को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है। भारत में कई ऐसे गुरु हैं जो देश में स्टार्टअप की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर कोरोना वायरस के खतरे की घंटी बजी! एक दिन 442 नये मामले


पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने 5 तारीख को देश में Unicorn की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच गई है। इन Unicorns का कुल valuation 330 billion dollar, यानी, 25 लाख करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है। हमारे कुल Unicorn में से 44 पिछले साल बने थे। इस वर्ष के 3-4 महीने में ही 14 और नए Unicorn बन गए। हमारे Unicorns diversifying हैं। ये e-commerce, Fin-Tech, Ed-Tech, Bio-Tech जैसे कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। आज, भारत का Start-Up ecosystem सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, छोटे-छोटे शहरों और कस्बों से भी entrepreneurs सामने आ रहे हैं। 


शिमला में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और गुरुग्राम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात


प्रमुख खबरें

बाबरी की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव, ममता की चुप्पी पर सवाल, राजनीति में उबाल

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल