PM modi on Bangladesh: PM मोदी की वो बात, जिस पर फिदा हो गई खालिदा जिया की BNP

By अभिनय आकाश | Dec 02, 2025

भारत-बांग्लादेश संबंधों में आई ठंडक के बीच, शेख हसीना प्रकरण को पीछे छोड़ते हुए, हाल के हफ्तों में रिश्तों में गर्माहट के अलग संकेत देखने को मिले हैं। यह बर्फ़ सबसे पहले बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की दिल्ली यात्रा से पिघली थी। अब, हसीना की प्रतिद्वंद्वी खालिदा ज़िया के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश ने द्विपक्षीय संबंधों में यथास्थिति बहाल करने के भारत के प्रयास का संकेत दिया है। भारत के खिलाफ अपनी तीखी बयानबाजी में नरमी बरती है। पिछले हफ़्ते, बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने ज़ोर देकर कहा था कि ढाका और दिल्ली के बीच संबंधों में कुछ अनसुलझे मुद्दों, जिनमें हसीना से जुड़ा मामला भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: पुतिन से पहले दिल्ली पहुँचे दर्जनों रूसी कमांडो, संभाल ली सुरक्षा की कमान, Modi-Putin वार्ता में होंगे कई बड़े ऐलान

ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, हुसैन ने कहा कि हमारे हित बने रहेंगे और उन्हें सुरक्षित करने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे... लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसके कारण बाकी सब कुछ रुक जाएगा। भारत अच्छी तरह जानता है कि जब तक प्रत्यर्पण का मुद्दा सुलझ नहीं जाता, हसीना का मुद्दा द्विपक्षीय संबंधों में एक अड़चन बना रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री, जिन्होंने भारत के साथ मधुर संबंध बनाए रखे थे, को पिछले साल हुए दंगों के दौरान मानवता के विरुद्ध अपराधों के लिए हाल ही में मौत की सजा सुनाई गई थी, जिसमें 500 से ज़्यादा लोग मारे गए थे। अब, जब बांग्लादेश में चुनाव नज़दीक हैं और उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, प्रधानमंत्री मोदी के ज़िया के लिए संदेश ने कूटनीतिक चर्चाओं को हवा दे दी है।

इसे भी पढ़ें: 'गांधी परिवार को फंसाने की कोशिश', खड़गे का हल्ला बोल, नेशनल हेराल्ड मामले में आया नया मोड़

अंग्रेजी और बंगाली दोनों भाषाओं में लिखे एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए "हर संभव सहायता" की पेशकश की। बीएनपी, जिसके भारत के साथ संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात 2015 में हुई थी जब प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश दौरे पर गए थे। उस समय जिया विपक्ष की नेता थीं। 

प्रमुख खबरें

Shukra Pradosh Vrat 2026: सभी कष्टों से मुक्ति दिलाएगा Shukra Pradosh Vrat, इस Puja Vidhi से करें भगवान शिव को प्रसन्न

Tere Ishq Mein को Netflix पर देखा जा सकता है? धनुष का अभिनय दमदार, लेकिन सोच बीमार, फिल्म की खासियत और कमजोरियां

Canada: उत्तरी क्यूबेक में गोलीबारी, दो लोगों की मौत

Assam में 1951 से पहले आए ‘मियां’ काम कर सकेंगे : Himanta