सूर्यवंशी को लेकर फैलाई जा रही नकारात्मकता से दूर रहें: अक्षय कुमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2019

मुंबई। मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों से कहा कि वे उनकी आगामी फिल्म सूर्यवंशी  को लेकर फैलाए जा रही  नकारात्मकता से दूर रहें। अक्षय (51) ने ट्विटर पर यह अपील करते हुए कहा कि वह फिल्म पर  सकारात्मक दृष्टिकोण  से काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: इस शर्त पर 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे राघव लॉरेंस

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर संक्षिप्त बयान में कहा, मैंने बीते कुछ दिनों में अपने कुछ प्रियजनों द्वारा फैलाये जा रहे नकारात्मक रूझानों पर ध्यान दिया है। मैं आपके गुस्से को देख और समझ सकता हूं। मैं बस आपसे हाथ जोड़कर ऐसे रूझानों को शुरू करने या इनमें भाग नहीं लेने का अनुरोध कर सकता हूं। 

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार बने मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के ब्रांड एम्बेसडर

अक्षय ने लिखा, मैं सूर्यवंशी को बहुत ही सकारात्मक नजरिये से ले रहा हूं। इसको इसी तरह बनने और रिलीज होने दीजिये। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित की जा रही  सूर्यवंशी  की रिलीज़ की तारीख सलमान खान की  इंशाल्लाह से टकराने की वजह से चर्चा में है। दोनों फिल्में 2020 में ईद पर एक साथ रिलीज होनी थीं, लेकिन अब सूर्यवंशी 27 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म की अभिनेत्री कैटरीना कैफ हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: थाना प्रभारी ने स्वयं को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

West Bengal में नफरत फैलाने वालीं सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: Mamata Banerjee

जिंदगी के आखिरी सफर तक हमारी पहचान एक भारतीय के तौर पर होनी चाहिए : CM Yogi

Bihar: खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करने के आरोप में दो जालसाज गिरफ्तार