अक्षय कुमार बने मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के ब्रांड एम्बेसडर

akshay-kumar-becomes-the-brand-ambassador-of-the-massey-ferguson-tractor
[email protected] । May 22 2019 6:01PM

अधिकारी टी. आर. केसवन ने कहा, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर अपने बेहतरीन प्रदर्शन और आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ कृषि, ढुलाई, अवसंरचना और औद्योगिक प्रयोगों में बाजार में सबसे आगे है।

चेन्नई। ट्रैक्टर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) ने अपने मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है। टैफे की 100 से अधिक देशों में उपस्‍थिति है और वैश्विक स्तर पर कंपनी अब तक समेकित तौर पर 25 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री कर चुकी है।

इस संबंध में टैफे की उत्पाद रणनीति एवं कॉरपोरेट संबंध विभागों के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी टी. आर. केसवन ने कहा,  मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर अपने बेहतरीन प्रदर्शन और आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ कृषि, ढुलाई, अवसंरचना और औद्योगिक प्रयोगों में बाजार में सबसे आगे है।

इसे भी पढ़ें: निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ अर्जुन कपूर ने किया फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ का प्रमोशन

हमारा मानना है कि अक्षय जैसे ऊर्जावान, शक्तिशाली और दक्ष ब्रांड एंबेसडर हमारे ग्राहकों के साथ हमारे रिश्ते को और मजबूत बनाने में मदद करेंगे।”

All the updates here:

अन्य न्यूज़