रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं: राजनाथ सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2019

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि सरकार ने रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये हैं जिनमें निर्यात अधिकृत करने के लिए लगने वाले समय में कमी करना शामिल है। सिंह ने यह भी कहा कि सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सामरिक और आर्थिक दोनों ही नजरियों से रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता जरूरी है। उन्होंने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा, ‘‘रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं।’’

इसे भी पढ़ें: देश में स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गया है: राजनाथ सिंह

राजनाथ ने यह भी बताया कि रक्षा निर्यात की एक नीति है जिसमें अनेक पहलू हैं। रमापति राम त्रिपाठी के पूरक प्रश्न के उत्तर में रक्षा मंत्री ने बताया कि भारत से बड़ी संख्या में रक्षा उपकरणों का निर्यात किया जाता है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?