ED ने डीनो मोरिया और डीजे अकील को बैंक धोखाधड़ी मामले में जारी किया नोटिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2019

नयी दिल्ली। ईडी ने स्टर्लिंग बायोटेक के कथित बैंक धोखाधड़ी एवं धनशोधन मामले की जांच के तहत पूछताछ के लिए बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया और डीजे अकील को समन जारी किया है।अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि अभिनेता डीनो और लोकप्रिय डीजे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष बयान देने को कहा गया है क्योंकि उसे सबूत मिले हैं कि गुजरात की कंपनी ने दोनों को कुछ धन दिया था।

इसे भी पढ़ें: खुशी है कि लोग मुझे बतौर अभिनेत्री गंभीरता से ले रहे हैं: कृति सैनन

उन्होंने बताया कि उनसे इन भुगतान के संबंध में पूछताछ की जाएगी और उनके बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए जाएंगे। डीनो मोरिया एक मॉडल हैं और कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। वहीं अकील एक लोकप्रिय डीजे हैं। इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए दोनों से तत्काल संपर्क नहीं हो पाया। एजेंसी ने पिछले सप्ताह समूह की भारत और विदेश में 9,778 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क और सील की थी।

प्रमुख खबरें

Baramati का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आँसू, 50 साल से नहीं बदले हालात

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

Nitish Kumar ने फिर बोला लालू पर बड़ा हमला, अपने हटा तो पत्नी को बनाया, 9 गो बच्चा पैदा कर लिया...

भारत की A1 डिप्लोमेसी का एक और नजारा, ईरान की कैद से 17 भारतीयों को मिली आजादी, दुनिया हैरान!