स्टरलाइट संयंत्र को फिर से नहीं खोला जाएगा: तमिलनाडु सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2018

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को कहा कि तूतीकोरिन में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के संयंत्र को फिर से नहीं खोला जाएगा क्योंकि वेदांता लिमिटेड की इकाई को सील करने का फैसला जनभावनाओं को देखते हुए किया गया है। राज्य सरकार ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है जब राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय पैनल दक्षिणी जिले में तांबा पिघलाने वाले संयंत्र का दौरा करने वाला है। इस पैनल की अध्यक्षता मेघालय उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तरूण अग्रवाल कर रहे हैं।

मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा रुख है कि एक बार बंद हो गया तो बंद हो गया। सरकार ने नीतिगत फैसला किया और उस आधार पर संयंत्र को सील किया गया। वे (वेदांता) सील किये जाने के खिलाफ एनजीटी में गए और एक पैनल का गठन हुआ। हमने उच्चतम न्यायालय जाकर कहा कि पैनल की जरूरत नहीं है।’’

जयकुमार ने कहा कि स्थानीय लोग संयंत्र के खिलाफ हैं और इसी कारण से सरकार ने तूतीकोरिन के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे सील करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘एक बार बंद हो गया तो बंद हो गया। सरकार द्वारा इसे फिर से खोले जाने की कोई संभावना नहीं है।’’

 

प्रमुख खबरें

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...

FSSAI अब करेगी चावल, मसालों से लेकर डेयरी प्रोडक्ट की जांच, लिए जाएंगे सैंपल