एसटीएफ ने हथियारों की तस्करी में वांछित अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को मेरठ से गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हथियारों की तस्करी के एक मामले में वांछित अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ क्षेत्रीय इकाई मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धीरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू दाढ़ी के रूप में हुई है, जो बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र का निवासी है।

यह गिरफ्तारी मेरठ के कंकरखेडा थाना क्षेत्र स्थित रोहटा रोड फ्लाईओवर के नीचे से बृहस्पतिवार दोपहर की गई। धीरेन्द्र पर पहले से शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज है।

अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में धीरेन्द्र ने बताया कि वह पूर्व में मोटरसाइकिल की मरम्मत का कार्य करता था लेकिन आमदनी कम होने के कारण वह हथियारों की तस्करी के काम में लग गया और पंजाब से हथियार लाकर बागपत, मेरठ, हरियाणा और दिल्ली में आपूर्ति करने वाले गिरोह से जुड़ गया।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त