Stock Market Update: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Feb 03, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार कारोबार देखने को मिला है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी रही है। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स में 900 अंकों से ज्‍यादा मजबूत होकर बंद हुआ है। BSE Sensex 909.64 अंक यानी 1.52 फीसदी चढ़कर 60,841.88 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। इसी तरह Nifty 243.65 अंक यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 17,854.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया। आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली है। जबकि मेटल और फार्मा में बिकवाली रही है।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर TITAN के शेयर 6.51 फीसदी के उछाल के साथ, ADANIPORTS में 5.61 फीसदी,  BAJAJFINSV में 4.96 फीसदी, BAJFINANCE में 4.94 फीसदी की HDFCBANK में 3.42 की बढ़त देखने को मिली है। 

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर DIVISLAB में 12.00 फीसदी, ADANIENT में 2.19 फीसदी, BPCL में 1.67 फीसदी, TATACONSUM में 1.65 फीसदी और HINDALCO में 1.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

 

इसे भी पढ़ें: Adani group की कंपनियों की रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: फिच

भारतीय रुपये में कमी

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.92 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.36 पैसे गिरकर होकर 81.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

Prajwal Revanna Sex Scandal: सेक्स स्कैंडल मामले में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, जेडीएस ने पार्टी से किया निलंबित

What is Delhi Liquor Policy case Part 6| शराब घोटाले में के कविता का नाम कैसे आया? | Teh Tak

Palmistry: पैरों की रेखाएं देखकर जान सकते हैं अपना भाग्य, इस तरह के पैर होते हैं शुभ

What is Delhi Liquor Policy case Part 5| | PMLA में जमानत मिलना इतना कठिन क्यों? Teh Tak