Stock Market Update: निराशा भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Jan 04, 2023

आज दुनिया भर से कमजोर संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरूआती फ्लैट हुई। दिन-भर के कारोबार में उतार-चढाव के बाद भारतीय सूचकांकों में निराशा देखने को मिली। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 गिरावट पर बंद हुए। BSE Sensex में 327.05 अंकों यानी 0.54 फिसदी गिरकर 60657.45 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 18042.95 अंकों यानी 1.04 फिसदी की कमी के साथ 18259.10 के लेवल पर बंद हुआ है। आज ग्‍लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर रहे हैं। सेवित्तीय, तेल और गैस शेयरों में नुकसान ने प्रमुख सूचकांकों में गिरावट की स्थिति रही। सभी क्षेत्रों में बिकवाली के बीच बेंचमार्क सूचकांक 4 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर DIVISLAB के शेयर 1.09 फीसदी के उछाल के साथ, MARUTI में 0.43 फीसदी, HDFCLIFE में 0.39 फीसदी, EICHERMOT में 0.08 फीसदी की DRREDDY में 0.07 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर JSWSTEEL में 4.16 फीसदी, HINDALCO में 4.05 फीसदी, COALINDIA में 3.21 फीसदी, TATASTEEL में 2.53 फीसदी और ONGC में 2.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. 

 

इसे भी पढ़ें: National Green Hydrogen Mission को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी, ग्रीन हाइड्रोजन का ग्लोबल हब बनेगा भारत

भारतीय रुपया में गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.09 पैसे की कमी के साथ 82.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया