Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Feb 21, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखे हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूअरत बढ़त के साथ हुई, लेकिन अंत में दोनों लाल निशान में बंद हुए। Sensex सेंसेक्‍स में 18 अंकों यानी 0.03 फीसदी की फिसलकर 60,672.72 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 17.90 अंक यानी 0.1 फिसदी गिरकर 17,826.70 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेंसेक्‍स और निफ्टी तकरीबन फ्लैट बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार में बैंक, आईटी, रियल्‍टी शेयरों में बिकवाली रही। मेटल और फार्मा पर भी दबाव देखने को मिला है। साथ ही FMCG और फाइनेंशियल इंडेक्‍स फ्लैट बंद हुए हैं।

 


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर NTPC के शेयर 3.25 फीसदी के उछाल के साथ, BRITANNIA में 1.17 फीसदी, TATASTEEL में 0.98 फीसदी, RELIANCE में 0.86 फीसदी की POWERGRID में 0.83 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIENT में 3.55 फीसदी, APOLLOHOSP में 2.32 फीसदी, COALINDIA में 1.72 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 1.71 फीसदी और TATAMOTORS में 1.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

 

 

इसे भी पढ़ें: Education tech कंपनी नेक्स्टवेव ने वित्तपोषण दौर में जुटाए 3.3 करोड़ डॉलर

भारतीय रुपये में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 82.73 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.06 पैसे बढ़कर 82.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर! पीएम मोदी-राजनाथ सिंह के साथ प्रियंका गांधी ने की चाय पर चर्चा, देखें Video

बांग्लादेश में मचा था बवाल, इधर ट्रेन पर चुपचाप ये क्या लाई भारतीय सेना, अब शुरू होगा असली खेल!

Bangladesh जल उठा, Sharif Osman Bin Hadi की हत्या के बाद हालात हुए बेकाबू, India के लिए 1971 के बाद सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हुई

Sansad Diary: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानें कितना हुआ कामकाज