Stock Market Update: खरीदारी भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी दोनो इंडेक्स बढ़त के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Mar 22, 2023

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है। आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है। सेंसेक्स में करीब 140 अंकों की तेजी रही। Sensex में 139.91 अंकों यानी 0.24 फीसदी की उछाल के साथ 58214.59 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 44.40 अंक यानी 0.26 फिसदी बढ़कर 16,985.60 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार में फार्मा, ऑटोमोबाइल और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं मेटल और रियल्टी इंडेक्स दबाव में रहे हैं।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर HDFCLIFE के शेयर 2.95 फीसदी के उछाल के साथ, BAJFINANCE में 2.05 फीसदी, BAJAJFINSV में 1.96 फीसदी, SUNPHARMA में 1.63 फीसदी की TATACONSUM में 1.52 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर BPCL में 2.04 फीसदी, NTPC में 1.64 फीसदी, COALINDIA में 1.38 फीसदी, ADANIPORTS में 1.35 फीसदी और ADANIENT में 0.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

 

भारतीय रुपये में उछाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.02 पैसे बढ़कर 82.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान