Stock Market Updates: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 200 अंक, निफ्टी 59 अंक के नीचे

By अंंकित जायसवाल | Dec 06, 2022

बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव का दिन रहा। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर हुए हैं. BSE Sensex 208.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 62,626.36 अंक एवं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 58.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की टूट के साथ 18,642.75 अंक के स्तर पर बंद हुए. 

 

Top Losers

TATASTEEL, DRREDDY, INFY, SBI, BHARTIARTL, ICICIBANK शामिल हैं. 

 

इसे भी पढ़ें: Indian Economy: वर्ल्ड बैंक ने भारत को दी खुशखबरी, GDP अनुमान को बढ़ाकर 6.5% से 6.9% किया

Top Gainers

HUL, NESTLEIND, AXISBANK, HDFC, BAJFINANCE, LT हैं. Adani Enterprises, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), Nestle India, बजाज ऑटो Bajaj Auto और Ultratech Cement के शेयर 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

 

भारतीय रुपया 82 पैसा भी टूटा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82 पैसे कमजोर होकर 82.61 के स्तर पर क्लोज हुआ. इससे पिछले सत्र में यह 81.79 के स्तर पर क्लोज हुआ था.

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा