By अंकित जायसवाल | Apr 25, 2023
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स में 84 अंकों से ज्यादा तेजी है। शुरुआती कारोबार में Sensex 84.45 अंक टूटकर 59,971.65 अंक पर आया; निफ्टी 20.25 अंक की गिरावट के साथ 17,723.15 के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। ADANIENT, INDUSINDBK, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, ADANIPORTS के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं UPL, HDFCLIFE, WIPRO, SUNPHARMA, KOTAKBANK के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। जबकि एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Infosys
सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं देने वाली कंपनी इंफोसिस ने ऊर्जा एवं रसायन क्षेत्र की वैश्विक कंपनियों में से एक अरामको के साथ मानव संसाधन क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक समझौता किया है। कंपनी ने कहा कि अरामको के मानव संसाधन प्रबंधन में प्रौद्योगिकी समर्थन देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे अरामको को अवसरों के अनुकूल कर्मचारियों की तलाश में मदद मिलेगी।
Airtel
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बिहार में स्मार्ट मीटर लगाकर 13 लाख घरों तक ‘नैरो बैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (एनबी-आईओटी) सेवाएं मुहैया कराने के लिए सिक्योर मीटर्स के साथ साझेदारी की सोमवार को घोषणा की। एनबी-आईओटी कम बिजली खपत वाली और बड़े इलाके को कवर करने वाली रेडियो नेटवर्क प्रौद्योगिकी है। इसकी मदद से स्मार्ट मीटर जैसी सेवाओं एवं इंटरनेट-आधारित उत्पादों को संचालित किया जा सकता है।
Maruti Suzuki
देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को घरेलू बाजार में अपनी नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘फ्रोंक्स’ को पेश किया। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है। फोंक्स को 1.2-लीटर पेट्रोल और एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इस मॉडल के 1.2 लीटर संस्करण की कीमत 7.46 लाख रुपये से 9.27 लाख रुपये के बीच है। एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन संस्करण की दिल्ली में शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है।
Bank of Maharashtra
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का मुनाफा मार् तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में बढ़ोतरी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में बैंक ने 355 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बैंक की कुल आय भी आलोच्य तिमाही में 3,949 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,317 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान उसकी ब्याज आय भी बढ़कर 4,495 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,426 करोड़ रुपये थी।
Tata Steel
टाटा स्टील ने जमशेदपुर स्थित अपने संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस का परीक्षण शुरू कर दिया है. कंपनी के जमशेदपुर स्थित संयंत्र में छह ब्लास्ट फर्नेस हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा स्टील ने जमशेदपुर में ‘ई’ ब्लास्ट फर्नेस में 40 प्रतिशत अंतक्षेपण (इंजेक्शन) सिस्टम का उपयोग करके हाइड्रोजन गैस के अंतक्षेपण का परीक्षण शुरू किया है। यह दुनिया में पहली बार है कि ब्लास्ट फर्नेस में इतनी बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन गैस को लगातार अंतक्षेपित किया जा रहा है।