Stock Market Updates: बड़ी गिरावट के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Mar 10, 2023

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्‍स करीब 700 अंक कमजोर हुआ है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 723 अंक यानी 1.21 फिसदी की गिरावट के साथ 59,082.67 अंक पर आया, निफ्टी 200 अंक यानी 1.14 फिसदी फिसलकर के साथ 17,744.30 अंक पर कारोबार कर रहा था। आज निफ्टी में TATAMOTARS, MARUTI, BRITANNIA, BAJAJ-AUTO के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIENT, HDFC, HDFCBANK, APOLLOHOSP, LT जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं।

आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा गिरावट है। आज के कारोबार में बैंक, आईटी, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सबसे ज्‍यादा बिकवाली देखी जा रही है। निफ्टी पर सभी इंडेक्‍स 1 से 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Titan

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने टाइटन कंपनी मामले में भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन का आरोप साबित नहीं होने पर 22 व्यक्तियों के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस का निपटारा कर दिया। सेबी ने अपने नवीनतम आदेश में कहा कि 22 व्यक्ति (नोटिस) कंपनी के नामित कर्मचारी नहीं थे और इसलिए वे ‘पीआईटी’ (भेदिया कारोबार निषेध) नियमों के तहत खुलासा करने के लिए बाध्य नहीं हैं।


Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में 49 फीसदी तक विनिवेश को मंजूरी दे दी. बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने अपनी 100 फीसदी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यानी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश और बीएफएसएल में बीओबी की शेयरधारिता हासिल करने के लिए उपयुक्त निवेशकों-स्‍ट्रैटेजिस्‍ट पार्टनर्स से रुचि पत्र आमंत्रित करने वाला विज्ञापन जारी करने को मंजूरी दे दी है. बीओबी के पास वर्तमान में बीएफएसएल की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 100 फीसदी हिस्सा है।


Power Grid Corporation

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल बांड जारी कर 900 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है. इश्‍यू के तहत प्राइवेट प्‍लेसमेंट के आधार पर 900 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे. इश्‍यू का बेस साइज 300 करोड़ रुपये होगा और इसमें 600 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प होगा. इश्‍यू को एनएसई या बीएसई या दोनों पर लिस्‍ट किया जाएगा।


Infosys

लीडिंग आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने एसएपी इंटीग्रेटेड बिजनेस प्लानिंग (एसएपी आईबीपी) और इंफोसिस कोबाल्ट के साथ अपनी मल्‍टी-इकेलॉन सप्‍लाई चेन को नया रूप देने के लिए मोबिलिटी विशेषज्ञ ZF के साथ सहयोग किया है। ZF एक ग्‍लोबल टेक्‍नोलॉजी कंपनी है जो पैसेंजर कारों, कमर्शियल व्‍हीकल्‍स और इंडस्ट्रियल टेक्‍नोलॉजी के लिए सिस्टम की आपूर्ति करती है, जो नेक्‍स्‍ट जेनरेशन की गतिशीलता को सक्षम बनाती है।


RIL

कंपनी की शाखा रिलायंस पॉलिएस्टर ने शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने बेवरेज ब्रांड ‘कैम्पा’ लॉन्च किया है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America