Stock Market Updates: बढ़त के साथ बाजार हुए बंद, Sensex 160अंक, Nifty 48.85 अंक ऊपर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2022

घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए. इससे पिछले चार सत्रों में गिरावट का सिलसिला थम गया. BSE Sensex 160 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 62,570.68 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. इसी तरह NSE Nifty 48.85 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 18,609.35 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में चार फीसदी का उछाल देखने को मिला. बैंक और कैपिटल गुड्स इंडिसेज भी एक-एक फीसद चढ़कर क्लोज हुए. हालांकि, फार्मा इंडेक्स एक फीसदी लुढ़क गया. वहीं, पावर और रियलिटी इंडिसेज में भी 0.5 फीसदी-0.5 फीसदी की टूट देखने को मिली


टॉप गेनर्स में

Axis Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.77 फीसदी का उछाल देखने को मिला. IndusInd Bank, Eicher Motors, Larsen and Toubro और Hindalco में तेजी देखने को मिली। 


टॉप लूजर्स में 

Sun Pharma में सबसे ज्यादा 3.76 फीसदी की टूट देखने को मिली. Divis Labs, Powergrid, HDFC Life और TCS के शेयरों में भी टूट के साथ बंद हुए।

 

इसे भी पढ़ें: आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए स्वामी कोष में सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये की रकम डाली

भारतीय रुपया में तेज

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.43 पर बंद।


प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?

भारत के लिए क्या, न्यूजीलैंड को क्या मिलेगा? विदेश मंत्री क्यों कर रहे विरोध, 15 साल में कैसे आएगा $20 अरब का निवेश, समझें FTA डील का पूरा गणित