By अंकित जायसवाल | Jan 03, 2023
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे हैं। आज के कारोबार में सेंसेंक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अस्थिर दिख रहें हैं। BSE Sensex पर शुरुआती बाजार में 149.71 अंक यानी 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 61,018.29 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 46.90 अंक यानी 0.26 फीसदी फिसल कर 18,150.55 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर AXISBANK, HDFCLIFE, SBIN, TATAMOTORS, UPL का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है. वहीं ONGC, SBILIFE, JSWSTEEL, SUNPHARMA, RELIANCE जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
M&M Financials
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस का पिछले दिसंबर में कुल लोन डिसबर्सल 67 फ़ीसदी पढ़कर 4650 करोड़ रुपए हो गया है. अगर इस साल की तीसरी तिमाही की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस का लोन डिसबर्समेंट 14450 करोड़ रुपए हो गया है जो साल दर साल आधार पर 80 फ़ीसदी की ग्रोथ कर रहा है.
Zomato
फूड डिलीवरी एप जोमैटो के फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर गुंजन पाटीदार ने सोमवार को कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. पाटीदार उन चुनिंदा एंपलाई में से एक हैं जिन्होंने जोमैटो के लिए कोर टेक्नोलॉजी सिस्टम बनाया था, वह शुरुआती एंप्लोई में से एक हैं.
Bajaj Auto
दोपहिया कारोबार की देश की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर में कुल बिक्री में 22 फ़ीसदी की कमजोरी की जानकारी दी है. दिसंबर 2022 में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 2.81 लाख यूनिट रही है. बजाज ऑटो की दोपहिया वाहन की बिक्री दिसंबर 2022 में 23 फ़ीसदी गिरकर 2.47 लाख यूनिट रही है. घरेलू बाजार में बजाज ऑटो की दोपहिया वाहन की बिक्री में दो फीसदी कमजोरी आई है और यह 1.25 लाख यूनिट पर रही है. बजाज ऑटो के निर्यात में दिसंबर में 36% की कमजोरी दर्ज की गई है और दिसंबर में यह 1.215 लाख यूनिट रही है.
HFCL
एचएफसीएल को ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति के लिए 95.38 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. सहायक कंपनी एचटीएल के साथ कंपनी को देश के प्रमुख निजी दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक को ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति के लिए रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज से 95.38 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं.आदेशों को फरवरी 2023 तक क्रियान्वित किया जाएगा.
Maruti Suzuki India
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki India ने दिसंबर 2022 में 1.24 लाख वाहनों के प्रोडक्शन की घोषणा की, जो एक साल पहले 1.52 लाख वाहनों से 18 फीसदी कम है.