Uttar Pradesh के नोएडा में अतिक्रमण हटाने गये प्राधिकरण के अधिकारियों पर पथराव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर लोगों ने पथराव कर भगा दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुनपुरा गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां रहने वाले लोगों ने उनपर पथराव कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारी बिना पुलिस को सूचना दिए अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।

थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने जैसे ही जेसीबी से अवैध निर्माण को हटाना शुरू किया वहां गांव के कुछ लोग आ गए और उन्होंने अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ विरोध किया।

उन्होंने बताया कि विरोध के दौरान ग्रामीणों ने प्राधिकरण कर्मियों के साथ मारपीट की और उनपर पथराव कर दिया, जिससे जेसीबी और अन्य उपकरण टूट गए। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Vat Savitri 2024: कब है वट सावित्री व्रत, जानें इसका महत्व और पूजा मुहूर्त

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट बनी हॉटसीट, ‘सिलेब्रिटी’ कंगना बनाम ‘शाही’ विक्रमादित्य के बीच कड़ी टक्कर

विराट कोहली ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, सुनहरे पलों को याद कर की माही की तारीफ

ISRO Chief S Somnath ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत की