राजस्थान में मंदिर हटाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव; छह पुलिसकर्मी घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2022

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर हटाने का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों द्वारा किए गए पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने सतपुर गांव में एक तालाब पर अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को हटाने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि हिंसा के सिलसिले में करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आबूरोड तालाब के पास बने एक छोटे मंदिर के ढांचे को उच्च न्यायालय के निर्देश पर हटाया जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया और धार्मिक नारेबाजी करने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया लेकिन गुस्से से भरे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक एएसपी और एक डीएसपी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सिरोही की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि हालात अब काबू में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर को हटाने की कार्यवाही उच्च न्यायालय के निर्देश पर की जा रहीथी और स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे।’’ इसबीच, कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने मंदिर गिराए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को आबूरोड पर एक दिन का बंद आहूत किया है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress