सोशल मीडिया पर वायरल हुई हालात के आगे घुटने न टेकने वाले 'अंडे वाले अंकल', की कहानी

By चेतन त्रिपाठी | Nov 17, 2021

अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के 'बाबा द ढाबा' वाले  बाबा की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी सोशल मीडिया के दम पर मिली शोहरत बाबा को हजम नहीं हुई। और बाबा फिर से गुमनामी के अंधेरे में डूब गए। लेकिन इस मामले से एक बात जो सामने आई वो ये है कि सोशल मीडिया का प्रयोग यूज़र्स ऐसे लोगों  की मदद के लिए खूब कर रहे हैं। ढाबा वाले बाबा के बाद अब दिल्ली के अंडे वाले अंकल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फेसबुबक पेज 'Hmm' पर शेयर किया गया ये वीडियो गगन कुमार अरोड़ा के है जिन्हें दिल्ली विकास पूरी के लोग अंडे वाले अंकल' के नाम से जानते हैं।


जानिए कौन हैं  ये 'अंडे वाले अंकल'


वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम है गगन कुमार अरोड़ा, दिल्ली के विकासपुरी इलाके में लोग इनको 'अंडे वाले अंकल' के नाम से जानते हैं। फेसबुबक पेज 'Hmm' पर शेयर किए गए वीडियो में गगन कुमार अरोड़ा बता रहे हैं कि उन्होंने शुरुआत में केबल का काम शुरू किया था वो व्यापार बंद हो जाने पर  गगन ने करीब डेढ़ साल तक दिल्ली में ई-रिक्शा चलाया और अब इसी ई-रिक्शा पर वो अपनी अंडे की रेहड़ी लगाते हैं। गगन के पिता और भाई पहले से होटल लाइन में काम करते थे। बड़े भाई के निधन के बाद  भाई के बेटियों की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं गगन अरोड़ा।


व्यापार में हुए घाटे के कारण सड़क पर आ गया परिवार


व्यापार में हुए घाटे और भाई की बीमारी से टूट चुके गगन को जुआ खेलने की लत लग गयी, जुआ के खेल से हुए कर्जे के पैसे देने के लिए उसे अपना घर भी बेचना पड़ा। भाई की मौत की मौत के बाद उसके परिवार की जिम्मेदारी भी गगन पर ही है। भाई की दो बेटियों में एक बेटी की शादी भी वो कर चुके है, गगन की आखरी तमन्ना बस यही है कि वो अपने बच्चों को एक खुद की छत मुहैया करा सकें।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग